पटना : शादी समारोह में अक्सर मारपीट होती है। अब एक तिलक समारोह में चाउमीन खाने के लिए नहीं मिलने पर जमकर मारपीट हुई। इसमें आधा दर्जन से अधिक घायल हो गए हैं। घटना गोपालंज जिले की है। यहां विजयीपुर थान क्षेत्र अंतर्गत रसूलपुर गांव में राजेश यादव के घर तिलक आया था। मेहमानों के लिए खाने-पीने का पूरा इंतजाम था। रात 10:30 बजे चाउमीन खत्म हो गया। इसके बाद कुछ युवक चाउमीन के स्टॉल पर आए और चाउमीन खाने के लिए मांगा। यहां कारीगर सत्यम गुप्ता और मुन्ना गुप्ता ने बताया कि चाउमीन खत्म हो गया है। इस पर युवक नाराज हो गए और इन दोनों भाइयों को गाली देने लगे। जब इन दोनों ने विरोध किया तो मारपीट शुरू हो गई। दोनों ओर से जमकर लात-घूसे और लाठी-डंडे चले, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
दोनों भाइयों के सिर पर लगी है गहरी चोट
सदर अस्पताल में इलाज करा रहे सत्यम गुप्ता और मुन्ना गुप्ता के सिर में गहरी चोट लगी है। डॉक्टरों ने बताया कि किसी भारी चीज से सर पर मारने की वजह टाका लगाना पड़ा है। फिलहाल एक हफ्ते में जख्म सुख जाएगा। पुलिस ने दोनों घायलों का बयान दर्ज कर लिया है। वहीं, शादी समारोह वाले घर से जानकारी जुटाकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। थानाध्यक्ष का कहना है कि आरोपियों की जल्द पहचान कर ली जाएगी।