पटना : कोरोना से लड़ने के लिए भारतीय सेना आगे आई है। भारतीय नौसेना से इस ऑपरेशन का नाम ‘ऑपरेशन नमस्ते’ रखा है। कोरोना से लड़ने के लिए देश में सेना 8 क्वारेंटाइन केंद्र बना रहा है। इसकी जानकारी सेना प्रमुख एमएम नरवणे ने दी। उन्होंने बताया कि लाइन ऑफ कंट्रोल या लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर तैनात सैनिकों से अपने करीबी और प्रियजनों के बारे में चिंता न करने और छुटि्टयां रद्द करने को कहा है। बता दें कि ऐसी ही स्थिति में भारतीय सेना ने ऑपरेशन पराक्रम किया था।
कई जगहों पर बनाया हेल्पलाइन
भारतीय सेना पूरी तैयारी के साथ ‘ऑपरेशन नमस्ते’ को ऑपरेट कर रही है। नौसेना ने इसके लिए कमांडवार हेल्पलाइन बनाया है। सेना के साउर्थन कमांड, ईस्टर्न कमांड, वेस्टर्न कमांड, सेंट्रल कमांड, नॉदर्न कमांड, साउथ वेस्टर्न कमांड और दिल्ली हेडक्वार्टर में कोरोना हेल्पलाइन सेंटर बनाया गया है।