‘कोरोना से सावधानी हटी, समझो सब्जी-पूड़ी बंटी’… अब ट्रक के पीछे ‘कोविड शायरी’

पटना। आप नेशनल हाईवे पर चल रहे हों और आपके आगे अपनी धुन में कोई ट्रक जा रहा हो, तो उसके पीछे कुछ ऐसा जरूर लिखा होगा, जो आप बार-बार पढ रहे होंगे। हमारी चलती है लोगों की जलती है, वाहन चलाते समय सौंदर्य दर्शन न करें वर्ना देव दर्शन हो सकते हैं, लटक मत पटक दूंगी, कुत्ता भी बिना वजह नहीं भौंकता, तुमको आगे निकलना है निकल जाओ-पीछा हम भी किसी का किया नहीं करते… इस तरह ऐसी-ऐसी लाइनें पढने को मिल जाएंगी, जो आपको हंसाएंगी भी, कभी गुस्सा भी दिलाएंगी।

संजीत नारायण मिश्रा, पटना।
ट्रक के पीछे लिखी शायरी की बात अभी इसलिए कि अब कोरोना के कहर से बचने व बचाने के लिए अवेयरनेस कैम्पेन के तहत ऐसी ही लाइनें का प्रयोग कर रहे हैं। जी हां, कोरोना महामारी से बचने के लिए राज्य व केंद्र सरकारें तो अपना काम कर ही रही हैं, गैर सरकारी संस्थाएं भी अपने अपने तरीके से काम कर रही हैं। कुछ दवाएं, मास्क, आॅक्सीजन, खाना आदि बांट रही हैं, तो कोई लोगों को इस बीमारी से बचने के लिए अवेयर कर रहा है।

दरअसल, इन दिनों लोगों को कोरोना से बचाव के लिए हर कोई वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रही हैं। ऐसे में ये वाहन चालक सहज ही इस अभियान में अपना योगदान दे रहे हैं। ट्रक के पीछे अब आपको भी अनायास ऐसी शायरी लिखी दिख जाएंगी, जो कहीं न कहीं ये बताती हैं कि कोरोना के खिलाफ जंग जीतने के लिए वैक्सीन बहुत जरूरी है और 18 साल से उपर के लोगों को हर हाल में अपना डोज ले लेना चाहिए। याद रखिए, एक बार अगर आपने वैक्सीन ले लिया तो आप खुद को सुरक्षित मान सकते हैं, पर शर्त यही है कि आपको इसके बाद भी कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करना पड़ेगा।

Truck Shayari-Bihar Aaptak

अब आपको कुछ वैसी शायरी पढा रहे हैं, जो इन दिनों ट्रक के पीछे लगे हैं और आपको वैक्सीन के लिए प्रेरित करेंगी…

देखो मगर प्यार से
कोरोना डरता है वैक्सीन की मार से
—————
टीका लगवाओगे तो बार-बार मिलेंगे
लापरवाही करोगे तो हरिद्वार मिलेंगे
—————
मैं खूबसूरत हूं मुझे नजर न लगाना
जिंदगी भर साथ दूंगी, वैक्सीन जरूर लगवाना
—————
हंस मत पगली, प्यार हो जाएगा
टीका लगवा ले, कोरोना हार जाएगा
—————
टीका नहीं लगवाने से
यमराज बहुत खुश होता है
—————
मालिक तो महान है, चमचों से परेशान है
कोरोना से बचने का, टीका ही समाधान है
—————
चलती है गाड़ी, उड़ती है धूल
वैक्सीन लगवा लो वरना होगी बड़ी भूल
—————
कोरोना से सावधानी हटी,
तो समझो सब्जी-पूड़ी बंटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *