पटना: यूएई के अबूधाबी में शनिवार से आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत हो रही है। इस दिन पहला मैच खेला जाएगा। पहले मुकाबले में पिछली बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस और लंबे समय से आईपीएल से अलग रहे चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने होगी। दोनों ही टीम मजबूत हैं और आईपीएल की ट्रॉफी जीत चुकी है। मुंबई इंडियंस युवाओं से भरी टीम है तो चेन्नई सुपर किंग्स उम्रदराज और अनुभवी खिलाड़ियों से भरी है। मुंबई टीम की बागडोर रोहित शर्मा के हाथों में है तो चेन्नई सुपर किंग्स टीम का नेतृत्व महेंद्र सिंह धोनी कर रहे हैं।
तीन अक्टूबर से एक दिन में दो मैच जाएंगे
यूएई में फिलहाल काफी अधिक गर्मी होने की वजह से एक दिन में दो मैच का आयोजन नहीं किया जा रहा है। लेकिन, माना जा रहा है कि एक अक्टूबर से एक दिन में दो मैच खेले जाने की शुरुआत हो सकती है। जब एक दिन में दो मैच होंगे, उस दिन पहला मैच दोपहर 3:30 बज से शुरू होगा। जबकि दूसरा मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। बता दें इस बार कोरोना काल को लेकर आईपीएल सितंबर में शुरू हो रहा है। इससे पहले सभी सीजन अप्रैल में ही शुरू हुए हैं।