पटना : राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को 500 बेड वाले सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। जयप्रभा मेदांता हॉस्पिटल में कैंसर का इलाज होगा। यहां लोगों को तमाम सुविधाएं मिलेंगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जयप्रभा अस्पताल की शुरुआत से बहुत खुशी हुई है। सरकार कई वर्षों से इसके लिए प्रयासरत थी। नीतीश ने कहा कि जयप्रकाश नारायण की ख्वाहिश थी कि बिहार में कैंसर स्पेशियलिटी एक अस्पताल शुरू हो। अब सोमवार से यहां 330 बेडों पर मरीजों का इलाज शुरू होगा। फिर बाद में 500 बेडों पर इलाज किया जाएगा।
बिहारी सरकारी कर्मियों का बेहद कम दर पर होगा इलाज
मेदांता जयप्रभा हॉस्पिटल में बिहार सरकार के कर्मचारियों के लिए 25 प्रतिशत बेड आरक्षित होगा। अस्पताल में गरीब मरीजों का इलाज बेहद कम दर पर किया जाएगा। इसके लिए मेदांता प्रबंधन और राज्य सरकार के बीच समझौत-पत्र पर हस्ताक्षर हो चुका है। अस्पताल में 48 आईसीयू बेड तैयार हो गए हैं। इमरजेंसी, आईसीयू, कार्डियोलॉजी, कैथलैब, ह्दय रोगियों के लिए सीसीयू, न्यूरो सर्जरी, ह्दय रोग की सर्जरी, डायलिसिस, नेफ्रोलॉजी, मेडिसीन, गेस्ट्रो विभाग से जुड़े ओपीडी और इंडोर की सुविधा शुरू की जाएगी। अस्पताल के निदेशक ने बताया कि दूसरे चरण में शिशु रोग विभाग और स्त्री रोग विभाग की शुरुआत की जाएगी।