पटना : पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर जदयू पूरी ताकत लगाए हुए हैं। अब जदयू ने बंगाल चुनाव के चौथे चरण के मतदान से पहले स्टार प्रचारकों की सूची तैयार की है। इसमें शीर्ष नेता नीतीश कुमार का भी नाम शामिल है। स्टार प्रचारकों में-आरसीपी सिंह, केसी त्यागी, रामनाथ ठाकुर, अशोक चौधरी, श्रवण कुमार, संजय झा, संतोष कुशवाहा, चंदेश्वर चंद्रवंशी, ग़ुलाम रसूल बलियावी, कहकशां परवीन, रविंद्र सिंह, अशोक दास, बबलू महतो हैं। इनमें से दो नेता चुनाव प्रचार के लिए अपने समर्थकों के साथ बंगाल रवाना भी हो चुके हैं। जदयू सांसद संतोष कुशवाहा और सूबे के मंत्री श्रवण कुमार बंगाल रवाना हुए हैं। बता दें पार्टी 45 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जदयू ने उनको मौका दिया है, जिन्हें टीमएसी या कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया। जदयू के बंगाल चुनाव प्रभारी गुलाम रसूल बलियावी ने बताया कि चुनाव में हमारी पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी। हमारे स्टार प्रचारकों के अलावा बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता लगातार बंगाल में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
शुरुआत में ही जदयू खा चुका है झटके
जदयू को बंगाल चुनाव में झटका लग चुका है। पार्टी ने पहले चरण में चार उम्मीदवारों का नामांकन कराया था। इनमें से तीन उम्मीदवारों का नामांकन रद्द हो गया था। बंगाल के मिदनापुर और बांकुरा इलाके से नेताओं ने नामांकन किया था, जिसमें निर्वाचन आयोग ने रद्द कर दिया है। बता दें पहले चरण में 30 सीटों के लिए चुनाव होने हैं। इनमें पुरुलिया, पश्चिमी मिदनापुर, बांकुरा पार्टर, पूर्वी मिदनापुर और झारग्राम समेत कई इलाके हैं। इधर, जदयू के पश्चिम बंगाल प्रभारी गुलाम रसूल बलियावी ने बताया कि नलहाटी विधानसभा क्षेत्र के तृणमूल कांग्रेस विधायक ने जदयू से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। विधायक मोइनउद्दीन शम्स अब जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। वे काफी समय से जदयू के नेताओं के संपर्क में थे और अब एक-दो दिनों में वह इसकी औपचारिक घोषणा भी कर देंगे।