जदयू नेता ने महिलाओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पुलिस ने नहीं लिया केस

पटना : सत्तारूढ़ी दल जदयू के नेता ने बेगूसराय में महिलाओं को सरेआम दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। जदयू नेता की पिटाई से महिलाएं अधमरी हो गईं। जब वे थाने में केस दर्ज कराने पहुंची तो पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। महिलाओं को लाठी-डंडों से पीटने का यह वीडियो वायरल हो गया है। घटना तेघरा थाना क्षेत्र अंतर्गत किरतौल गांव की है। जदयू नेता सरवर आजाद और उसके समर्थकों ने उक्त महिला को बुरी तरह पीटा है। इतना ही जदयू नेता और उसके समर्थकों के हमले में आधा दर्जन से ज्यादा महिलाएं घायल हुईं हैं। महिलाओं ने बताया कि किरतौल पंचायत के वार्ड-12 में कुछ महिलाओं की जमीन पर जदयू नेता सह सरकारी शिक्षक सरवर आजाद जबरन भवन बनवा रहे थे। इस महिलाओं ने विरोध जताया तो नेता ने महिलाओं को बेरहमी से पीटा। इधर, तेघरा थाने ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया।

आज विधानसभा का घेराव करेगा राजद
असम दौड़े से लौटने के बाद पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बताया कि मंगलवार को राजद विधानसभा का घेराव करेगा। तेजस्वी ने कहा कि सरकार ने रोजगार देने का वादा किया था पर युवाओं को रोजगार नहीं मिला। सरकार ने फिर जनता को ठगा है। जनता महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, शिक्षा, सुरक्षा की समस्या से परेशान हैं। इधर, पटना जिला प्रशासन ने विधानसभा घेराव के लिए राजद को मंजूरी नहीं दी है, लेकिन तेजस्वी ने कहा कि वो अपने कार्यकर्ताओं के साथ बिल्कुल विधानसभा घेराव करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *