पटना : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे 22 साल से कम उम्र के उम्मीदवारों के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड में इंजीनियर की नौकरी करने का मौका। इच्छुक उम्मीदवार 22 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें joinindiancoastguard.gov.in पर जाना होगा। यहां सभी नियम और शर्तों को पढ़ने के बाद उम्मीदवार अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। बता दें कि इसके लिए इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और टेलीकम्युनिकेशन में डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही 60 प्रतिशत अंक होना चाहिए।
अभ्यर्थियों का तीन लेवल पर होगा टेस्ट
इंजीनियर पद पर बहाली के लिए अभ्यर्थियों की तीन तरह की जांच होगी। पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी। इसमें सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता जांच होगी और फिर अंत में मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा। सफल उम्मीदवार को 29200 रुपए सैलरी मिलेगी। इसके अलावा 6200 रुपए अलाउंस मिलेंगे।