पटना : फिल्म इंडस्ट्री में हर साल स्टार किड्स की इंट्री होती है। इस साल एक्ट्रेस करिश्मा कपूर की बेटी समायरा कपूर डेब्यू कर रही हैं। समायरा फिल्म Daud में नजर आएंगी। यह एक शॉर्ट फिल्म है, जिसे चंकी पांडे की बेटी अनन्य पांडे और रयासा पांडे ने डायरेक्ट किया है। फिल्म Daud में समायरा कपूर एक गरीब लड़की का किरदार निभा रही हैं। जो अपनी मां की मदद करने के लिए पेंसिल बेचती है और फिर अपने सपने भी पूरी करती है। फिल्म में समायरा के साथ शनाया कपूर के भाई जहान कपूर भी नजर आएंगे।
करिश्मा कपूर ने भी किया डिजिटल डेब्यू
बता दें कि लंबे समय से बड़े पर्दे से गायब एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने अब डिजिटल डेब्यू किया है। हाल में करिश्मा ने वेब सीरीज मेंटलहुड में काम किया। जिसमें करिश्मा के काम की काफी सराहना हुई।