पटना : बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के एक विज्ञापन को लेकर कंगना रनौत उन पर भड़क गईं हैं। कंगना ने सोशल मीडिया पर आलिया के ऊपर अपनी भड़ास भी निकाली। कंगना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया- सभी ब्रैंड्स से विनम्र निवेदन… चीजों को बेचने के लिए धर्म, अल्पसंख्यक, बहुसंख्यक राजनीति का इस्तेमाल ना करें… विभाजनकारी अवधारणाओं और विज्ञापन के साथ भोले-भोले उपभोक्ताओं के साथ छेड़छाड़ बंद करो…। उन्होंने लोगों से हिंदू रीति-रिवाजों का मजाक नहीं उड़ाने की अपील की। कंगना के इसके बाद लिखा- हम अक्सर टेलीविजन पर एक शहीद के पिता को देखते हैं, जब वे सीमा पर एक बेटे को खो देते हैं तो वे दहाड़ते हुए कहते हैं कि चिंता मत करो, मेरा एक और बेटा है, उसका भी दान मैं इस धरती मां को दूंगा। कन्यादान हो या पुत्रदान, जिस तरह से समाज त्याग की अवधारणा को देखता है, वो इसकी मूल मूल्य प्रणाली को दर्शाता है।
क्या है आलिया भट्ट का विज्ञापन
हाल में आलिया भट्ट ने दुल्हन की एक ड्रेस का विज्ञापन किया है। तब से एक समूह उनके इस विज्ञापन की सराहना कर रहा है, जबकि एक समूह आलोचना। इस विज्ञापन में आलिया दिखाती हैं कि परिवार के लोग उनको कितना प्यार करते हैं। आगे वो कहती हैं कि लड़कियों को पराया धन कहा जाता है, क्या लड़कियां ही सिर्फ दान करने की चीज हैं, पुरुषों का दान क्यों नहीं होता? आखिर में आलिया कहती हैं क्यों सिर्फ कन्यादान, नया आइडिया कन्यामान। अब इस विज्ञापन पर हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाना का आरोप लग रहा है।