पटना : जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार दो अक्टूबर को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। कन्हैया ने हाल में राहुल गांधी से दो बार मुलाकात की है। माना जा रहा है कि गांधी जयंती के अवसर पर कन्हैया कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करेंगे। कन्हैया के कांग्रेस ज्वाइन करने के पीछे की वजह प्रशांत किशोर बताए जा रहे हैं। राजनीतिक जानकारों के मुताबिक अगले लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशांत किशोर तमाम बड़े विरोधी नेताओं को एकजुट करके नरेंद्र मोदी के खिलाफ इस्तेमाल करना चाहते हैं। यह कहा जा रहा है कि कन्हैया को कांग्रेस बिहार को प्रमुख चेहरा बनाएगी। सूत्रों के अनुसार कन्हैयार के अलावा जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व नेता और गुजरात के निर्दलीय विधायक जिगनेश मेवानी भी कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं।
सीपीआई में कन्हैया का अहम स्थान नहीं
सीपीआई में कन्हैया कुमार को बहुत प्रमुख स्थान नहीं मिल रहा है। जबकि राहुल गांधी ने कन्हैया को आश्वस्त किया है कि कांग्रेस में उन्हें बेहद अहम स्थान दिया है। पिछले लोकसभा चुनाव में सीपीआई के गढ़ बेगूसराय में कन्हैया को प्रत्याशी बनाया गया था, लेकिन वह सवा चार लाख वोट से हार गए थे। तब कन्हैया पर पार्टी कार्यालय में घुसकर पार्टी के वरीय नेताओं के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट करने का आरोप लगा था। इस मामले को सीपीआई ने गंभीरता से लिया था। हैदराबाद में सीपीआई की बैठक में कन्हैया के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित हुआ था।