कटिहार के शिक्षक की अंग्रेजी कमेंट्री ने बड़े-बड़े क्रिकेटरों का जीता दिल, कई ने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया

पटना : आईपीएल क्रिकेट का समय है। क्रिकेटरों के अलावा कॉमेंटेटर क्रिकेट प्रेमियों का मनोरंजन कर रहे हैं। इसी बीच बिहार में छिपे एक अंग्रेजी कॉमेंटेटर की प्रतिभा सामने आई है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही देश के कई दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व क्रिकेटर इस बिहारी कॉमेंटेटर की सराहना कर रहे हैं, इनके वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रहे हैं। इनका नाम है- बरुणदेव सिंह। जो सोशल मीडिया पर बीडी सिंह के नाम से फेमस हो चुके हैं। बीडी सिंह कटिहार जिले के मनिहारी अनुमंडल के रहने वाले हैं। गुआगाछी इनका गांव है और यह जिले के अमदाबाद में सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में बच्चों को पढ़ाते हैं। इनकी कमेंट्री के वीडियो को पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। जिस पर लगातार लोग बीडी सिंह की अंग्रेजी कमेंट्री सराहना कर रहे हैं। आकाश चोपड़ा के अलावा कई अन्य खिलाड़ियों ने बीडी सिंह के वीडियो को शेयर किया है।

अपने जिले और आसपास के जिले में करते हैं कमेंट्री
बीडी सिंह ने बताया कि वह कटिहार में कहीं भी क्रिकेट मैच होता है तो वहां कमेंट्री करने पहुंच जाते थे। इन्हें बचपन से कमेंट्री करने का शौक है। इसके बाद लोग इन्हें खुद अंग्रेजी कमेंट्री के लिए बुलाने लगे। धीरे-धीरे पड़ोसी जिला पूर्णिया से भी लोग इन्हें मैच में कमेंट्री करने के लिए बुलाने लगे। बीडी सिंह ने बताया कि उन्होंने 1992 में भागलपुर के तिलकामांझी विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ साइंस किया है। जबकि 1983 में मनिहारी के बीपीएसपी उच्च विद्यालय से मैट्रिक पास किया है। इनकी कमेंट्री सुनकर इन्हें कटिहार के पूर्व सांसद तारिक अनवर ने एक बार दिल्ली बुलाया था, लेकिन किसी कारणवश बीडीसी सिंह नहीं जा सकें थे। इन्होंने अपने वायरल वीडियो पर कहा कि किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया होगा और यह धीरे-धीरे काफी लोगों तक पहुंच गया होगा। मुझे खुशी है कि लोग मेरे अंग्रेजी कमेंट्री को पसंद कर रहे हैं और शेयर कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *