गया पहुंचे नीतीश; तेजस्वी पर कसा तंज, कहा- कहने से कुछ होता है जी! करने का कुछ अनुभव हो…कुछ समझ हो

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार की सुबह गया पहुंचे। यहां उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कहने से कुछ होता है। करने का कुछ अनुभव हो, कुछ समझ हो। दरअसल, तेजस्वी के 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात पर नीतीश ने तंज कसा। नीतीश ने कहा कि 10 लाख नौकरी देने की बात कह रहे हैं, पैसे कहां से आएंगे? इस दौरान नीतीश ने कहा कि मैं सुधार के लिए काम करता हूं। मैंने शराबबंदी कर लोगों के जीवन को बदला। सात निश्चय योजना चलाई। इसके तहत लोगों के घर शौचाल बनवाए, घर-घर पाली और नाली-गली पहुंचाई।

हर गांव में सोलर लाइट लगवाएंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने घर-घर बिजली पहुंचाई है। इस बार मौका दीजिएगा तो हर गांव में सोलर लाइट पहुंचाएंगे। साथ ही हर खेत में सिंचाई के लिए पानी पहुंचाएंगे। अल्पसंख्यक महिलाओं पर भी नीतीश खुलकर बोले और कहा कि इनकी लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई। नीतीश कुमार ने अपने विरोधियों पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं स्वतंत्रता सेनानी का बेटा हूं। किसी के आगे मैं नहीं झुकूंगा। इधर, तेजस्वी यादव ने भी नीतीश पर हमला बोला और कहा कि नीतीश कुमार थक गए हैं और अब उनसे कोई काम नहीं होगा। हमें 5 साल का मौका दीजिए। हम विकास करेगा दिखाएंगे।

औरंगाबाद पहुंचे नीतीश
गया में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद नीतीश कुमार औरंगाबाद पहुंचे। यहां उन्होंने रफीगंज में चुनावी सभा की। इस दौरान नीतीश ने कार्यों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में हर क्षेत्र में काम किया है। महिलाओं के लिए, लड़कियों के लिए, युवाओं के लिए, बड़े-बुजुर्गों सभी के लिए। नीतीश ने शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों को भी गिनाया। इधर, उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने सोमवार की सुबह अररिया जिले के फारबिसगंज में चुनावी सभा की। इस दौरान सुशील मोदी ने लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *