ऐसे जानें कब और कहां हुआ आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल

पटना : अब हर चीज में आधार कार्ड अनिवार्य हो गया है। 12 अंकों के इस आधार कार्ड को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है। लोगों में यह हमेशा भय बना रहता है कि कहीं आधार कार्ड का कोई गलत इस्तेमाल नहीं हो जाए। ऐसे में हम आपको बता दें कि आप घर बैठे बड़ी आसानी से यह जान सकते हैं कि आपके आधार कार्ड का कब और कहां इस्तेमाल हुआ है। यह जानकारी आप बीते छह महीने की ले सकते हैं। इस अवधि के 50 ऑथेंटिकेशन की जानकारी मिलेगी।

पूरी प्रक्रिया जानें
आधार कार्ड के 50 ऑथेंटिकेशन की पूरी जानकारी के लिए आपको यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/ पर लॉग इन करें। इसके बाद वेबसाइट के सबसे बायीं ओर ‘My Aadhaar’ का ऑप्शन दिखेगा। फिर ‘Aadhaar Services’ के अंतर्गत ‘Aadhaar Authentication History’ का विकल्प दिखेगा। यहां आधार नंबर के साथ कैप्चा कोड डालें और ‘Send OTP’ पर क्लिक कीजिए। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा, उसे वहां लिखें और प्रॉसेस कीजिए। इन सबके बाद आपको ऑथेंटिकेशन से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *