पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने लंबे समय बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। लालू ने बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले और कुव्यवस्था का हवाला दिया है। उन्होंने ट्विटर एक पोस्ट कर लिखा- अब तो सुशासन बाबू की जय’ बोल दीजिए। दो दिन से अस्पताल में पानी जमा है। अस्पताल के पानी में कोरोना सैंपल बह रहा है और गंगा में लाशें, लेकिन सरकार को चिंता नहीं है। इससे अच्छा और क्या सुशासन चाहिए? मुख्यमंत्री ने कोरोना को ही डरने के लिए कह दिया। लालू ने लिखा- मुख्यमंत्री ने कोरोना को साफ कह दिया है कि हम कुछ नहीं करेंगे, तुमको बिहार से डरना होगा।
क्या है कोरोना सैंपल बहने का मामला
आरा सदर अस्पताल में बारिश का पानी जमा हो गया है। जलजमाव में कोरोना जांच के लिए इकट्ठा सैंपल भी पानी में बह गया। दो दिनों का सैंपल पानी में बह गया है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने पंप सेट के जरिए बारिश का पानी निकलवाया। बताया जाता है कि इसके बाद स्वाब को आइस बॉक्स में रखा गया। 5 और 6 जुलाई को लगभग 300 स्वाब सैंपल लिए गए थे। मेडिकल, सर्जिकल और ओपीडी के सामने लगभग एक फुट पानी जमा गया था।