PM के आवास पर देर रात तक बैठक, UP चुनाव को लेकर BJP की तैयारियां तेज

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर रविवार की देर रात तक भाजपा (BJP) के शीर्ष नेताओं की बैठक हुई। इसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा समेत कई वरीय नेता शामिल हुए। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष और अरुण सिंह भी शामिल हुए। हाल में बीएल संतोष उत्तरप्रदेश के दौरे पर गए थे। उन्होंने उत्तरप्रदेश के कई मंत्रियों और विधायकों से अकेले में बातचीत भी की थी। अब प्रधानमंत्री के आवास पर शीर्ष नेताओं के साथ इनकी बैठक के बाद राजनीतिक अटकलें तेज हो गईं हैं। फिलहाल बैठक से संबंधित कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। दरअसल, बीएल संतोष के उत्तरप्रदेश दौरे के बाद भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्‌डा भी उत्तरप्रदेश दौरे पर जाने वाले हैं। जुलाई में इन दोनों के यूपी दौरे की संभावना है। ऐसे में उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी चुनावी मोड में नजर आ रही है। वहां जाने के बाद दोनों नेता पार्टी की कार्ययोजना का फाइनल ड्राफ्ट बनाएंगे। 2022 में उत्तरप्रदेश के अलावा गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड में भी विधानसभा चुनाव है।

कुछ दिनों से लगातार हो रहीं बैठकें
उत्तरप्रदेश को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और संघ की दो अहम बैठकें हो चुकी हैं। इसमें उत्तरप्रदेश में सरकार की छवि पर चिंता जाहिर की गई थी। छवि को सुधारे जाने को लेकर प्लान भी बनााय गया था। इतना ही नहीं सरकार में फेरबदल और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चाएं तेज हुईं थीं। कई पुराने मंत्रियों को बाहर किए जाने और नए चेहरों को जगह मिलने की बात सामने आ रही थी। कैबिनेट में बदलाव से लेकर चुनावी अभियान तक की बात हुई है। हाल में जेपी नड्डा ने दिल्ली में दो दिनों तक पार्टी महासचिवों के साथ बैठक की।

कर्नाटक में भी नेतृत्व बदलने का कयास
कर्नाटक में भाजपा की सरकार है। वहां भी सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्प ने रविवार को कहा कि जिस दिन हाईकमान का आदेश मिलेगा, वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मैं उन अफवाहों और अटकलों के बारे में नहीं बोलता, जिसे मंत्रियों और विधायकों ने उड़ाया है। मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद सूबे के नेतृत्व बदले जाने की अटकलें जोर पकड़ ली हैं। हालांकि प्रदेश के गृहमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि नेतृत्व बदले जाने की कोई संभावना नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *