बक्सर में शराब तस्करों ने पुलिस पर किया हमला, साथी को छुड़ा ले गए, पटना में युवक की हत्या

पटना : बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब का कारोबार बेधड़क चल रहा है। इतना ही नहीं तस्करों द्वारा अक्सर पुलिस पर हमला किया जा रहा है। ताजा मामला बक्सर का है। यहां शराब तस्करों ने पुलिस वालों पर हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया और फिर अपने तीन साथियों को छुड़ाकर ले गए। हमले में घायल तीन पुलिसकर्मियों का चक्की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में इलाज चल रहा है। मामला ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गायघाट गांव का है। गंगा नदी के रास्ते शराब की खेप ला रहे तस्करों को एएसआई मिथिलेश पासवान ने अन्य जवानों की मदद से पकड़ा। पुलिस ने नुआंव गांव निवासी रमेश सिंह को पकडा और अन्य तस्करों का भी पीछा की। सभी तस्कर ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गायघाट गांव में घुस गए। इस गांव में पुलिस पहुंची तो 30-40 तस्करों ने उन पर हमला कर दिया। फिर पुलिस की गिरफ्त से रमेश सिंह को छुड़ा लिया। हमले में एएसआई मिथिलेश पासवान, सिपाही राजेश कुमार, श्री भगवान सिंह घायल हो गए।

पुलिस टीम पर हमले की सूचना फिर छापेमारी
गायघाट गांव में पुलिस टीम पर हमला कर शराब तस्करों को छुड़ाने की सूचना पर डीएसपी केके सिंह के नेतृत्व में फिर छापेमारी की गई। इस बार टीम ने गायघाट गांव से संतोष कुमार उर्फ बगोधर कुंवर, छोटू कुमार उर्फ प्रिंस कुमार, प्रभुनाथ राय, रवि कुमार, राघवेंद्र कुमार, संजीव कुमार, विशाल कुमार, चंदन कुमार को गिरफ्तार किया है। चक्की थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने बताया कि शराब तस्कर ललन कुंवर, फरार रमेश चौधरी समेत 30 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास मिली लाश
राजधानी पटना में चाकू गोदकर एक युवक की हत्या कर दी गई है। हत्या के बाद शव को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास झांड़ियों में फेंका गया है। लाश मिलने के बाद इलामें सनसनी फैल गई और लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है। फिलहाल मृत युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस युवक की पहचान जानने में लगी है। शव के पास से एक मोबाइल मिला है, जिसे अनलॉक कर परिजनों से संपर्क किया जाएगा।

बेगूसराय में गंगा नहाने गया युवक डूबा
बेगूसराय जिले में गंगा नहाने गया एक युवक डूब गया। बछवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोधना पंचायत में 18 वर्षीय नीरज कुमार गंगा नदी में नहा रहा था। इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। नदी में नहा रहे अन्य लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह गहरे पानी में जा चुका था। गोताखोरों की मदद से शव को निकाला गया, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *