पटना : नेशनल लॉकडाउन के कारण देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे बिहारियों की मदद के लिए राज्य सरकार आगे आई है। सरकार ने परदेस में फंस 1.03 लाख लोगों के खाते में एक-एक हजार रुपए भेजने का फैसला लिया है। इस निर्णय के बाद बिहार पहला राज्य है जो प्रवासी लोगों की आर्थिक मदद के लिए आगे आया है। बताया जाता है कि मोबाइल एप के जरिए अब तक 2.84 लाख लोगों ने सहायता के लिए आवेदन दिया है। सरकार के मुताबिक 10 करोड़ 35 लाख रुपए 1.3 लाख प्रवासियों के खाते में भेजे जा चुके हैं। सीएम नीतीश कुमार ने शेष लोगों के खाते में जल्द पैसे भेजने का निर्देश दिया है।
इन जिलों के इतने लोग हैं फंसे
परदेस में सारण के 7281, मुजफ्फरपुर-6821, मधुबनी-6792, पूर्वी चंपारण-6569, सीतामढ़ी-6348, सीवान-5897, दरभंगा-5026, समस्तीपुर-4264, गोपालगंज-4240, वैशाली-4145, पश्चिम चंपारण-3340, जमुई-2523, बांका-2399, पटना-2372, बेगूसराय-2252, कटिहार-2209, पूर्णिया-1747, भोजपुर-1709, नालंदा-1686 फंस हैं।