पटना : राजस्थान में सड़क दुर्घटना में पांच लोग जिंदा जल गए हैं। हालांकि एक समाचार एजेंसी के अनुसार 12 लोगों के मरने की जानकारी दी जा रही है। बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर एक निजी बस और टैंकर से टक्कर के बाद आग लगी, जिसमें पांच लोग जिंदा जल गए। हादसे से पहले बस में 25 लोग सवार थे। सूचना के बाद जिला प्रशाासन और पुलिस के अधिकारी पहुंच गए हैं। हादसे के कारण हाईवे पर जाम लग गए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिला कलेक्टर को राहत और बचाव कार्यों के संबंध में निर्देश दिए और घायलों का इलाज सुनिश्चित करने को कहा।
झारखंड-गोवा के बीच सीधा संपर्क का एक और मार्ग खुला
झारखंड और गोवा के बीच सीधा संपर्क एक और मार्ग खुल गया है। मंगलवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जसीडीह-वास्को-डॉ-गामा एक्सप्रेस को जसीडीह स्टेशन से रवाना किया। सांसद निशिकांत दुबे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, विधायक रंधीर कुमार सिंह, आसनसोल डीआरएम पीएन शर्मा आदि ने ट्रेन को रवाना किया। नई ट्रेन झारखंड का अंतर राज्यीय और राज्य के अंदर विभिन्न जगहों के लिए बेहतर संपर्क सुनिश्चित करेगी। सूबे के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा। इससे तीर्थयात्री बड़ी आसानी से बाबा बैद्यनाथधाम पहुंच सकेंगे। रेलवे ने झारखंड के लिए जसीडीह-वास्को-डा-गामा ट्रेन चलाकर बड़ी सौगात दी है।