सलमान खुर्शीद की किताब पर बवाल, ‘Sunrise over Ayodhya’में हिंदुत्व की तुलना ISIS और बोको हरम से की

पटना : कांग्रेस नेता की किताब पर देश भर में बवाल मच गया है। दिल्ली में केस भी दर्ज कर लिया गया है। एक वकील ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को आवेदन देकर सलमान खुर्शीद पर हिंदुत्व को बदनाम करने का आरोप लगाया है। दरअसल, कांग्रेस नेता खुर्शीद ने ‘Sunrise over Ayodhya’किताब लिखी है। इसमें उन्होंने हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन ISIS और बोको हरम से की है। यह किताब बुधवार को लांच हुई है। इसके लांच के 24 घंटे के भीतर केस दर्ज हो गया है। खुर्शीद ने किताब में लिखा है-हिंदुत्व साधु-संतों के सनातन और हिंदू धर्म को किनारे लगा रहा है, जो हर तरीके से आईएसआईएस और बोको हरम जैसे जिहादी इस्लामी संगठनों जैसा है। इस पर खुर्शीद ने कहा है-हिंदू धर्म उच्च स्तर का है। इसके लिए गांधी जी ने जो प्रेरणा दी, उससे बढ़कर कोई प्रेरणा नहीं हो सकती है। कोई नया टेबल लगा ले तो उसे मैं क्यों मानूं? कोई हिंदू धर्म का अपमान करे तो भी मैं बोलूंगा। आगे लिखा-हिंदुत्व की राजनीति करने वाले गलत हैं और आईएसआईएस भी गलत है।

किताब से बीजेपी पर कसा तंज
अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस नेता ने न्यायपलिका की तारीफ की। जबकि बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि ये ऐलान तो नहीं हुआ कि हम जीत गए, लेकिन कभी-कभी संकेत दिए जाते हैं। सबको जोड़ने की कोशिश होनी चाहिए। आगे लिखा- अयोध्या के उत्सव में ऐसा लगता है कि यह एक ही पार्टी का उत्सव है। खुर्शीद ने लिखा- बेशक, हिंदुत्व समर्थक इसे इतिहास में अपने गौरव को मान्यता मिलने के तौर पर देखेंगे। यह लिखा- किताब लिखने का फैसला तब सफल मानूंगा, जब समाज में एकता आएगी।

अपनी पार्टी पर भी तीखा हमला
सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब में अपनी पार्टी के बारे में भी लिखा है। उन्होंने बताया है कि कांग्रेस में एक तबका है, जिसे इस बात पर पछतावा है कि हमारी छवि अल्पसंख्यक समर्थक पार्टी की है। इधर, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने खुर्शीद पर निशाना साधा है। कहा कि हिंदू मेजॉरिटी देश में इतना सम्मान पाकर भी मन में इतना जहर क्यों? भारत आज सीरिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान जैसा नहीं तो सिर्फ इसलिए कि यहां हिंदू बहुसंख्यक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *