छठ पूजा से लौटने के दौरान बड़ा हादसा, नौ लोगों की मौत

पटना: छठ पूजा से लौटने के दौरान एक सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो की टक्कर में सभी लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि ट्रक चालक फरार हो गया। घटना असम के करीमगंज जिला अंतर्गत पाथरखेड़ी की है। असम पुलिस आरोपी ट्रक चालक को ढूंढ़ रही है। वहीं, तेलंगाना के मंचेरियल जिले में कोयला खदान की छत गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। तेलंगाना पुलिस के मुताबिक श्रीरामपुर सिंगारेनी खदान में यह हादसा हुआ है। इससे पहले अप्रैल में भी हादसा हुआ था। तब काकाटिया खाली इलाके में एक अंडरग्राउंड कोल माइन में छत गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई थी। अक्टूबर 2020 में रामागुडम इलाके में वकीलपल्ली अंडरग्राउंड माइन में 1.8 मीटर की छत गिरने से 28 साल के कोल माइन कर्मी पर मौत हो गई थी।

सरयू नदी में छठ पूजा के दौरान डूबा 6 साल का बच्चा
बिहार के सीवान जिला अंतर्गत सदर थाना क्षेत्र में सरयू नदी में छठ पूजा के दौरान छह साल का एक बच्चा डूब गया। एसडीआरएफ की टीम बच्चे की तलाश कर रही है। पीड़ित परिजन घाट पर सुबह से उम्मीद लगाए बैठे हुए हैं। परिजनों ने बताया कि बच्चा नदी में पैर धोने के लिए उतरा था और पानी के तेज बहाव में बह गया। लापता बच्चे की पहचान छोटन सिंह के पोते और राकेश सिंह के बेट आर्यन के रूप में हुई है। घटना के कारण पूरे गांव में मातम पसरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *