मुजफ्फरपुर सिटी एसपी के बेटे की मौत, पटना से लौटने के दौरान सड़क हादसे का हुआ शिकार

पटना : छठ पूजा का अर्घ्य देकर गुरुवार की सुबह मुजफ्फरपुर लौटने के दौरान सड़क हादसे में मुजफ्फरपुर सिटी एसपी के बेटे की मौत हो गई। वैशाली के हाजीपुर-सराय एनएच पर दौलतपुर देवरिया रोड पर दुर्घटना हुई। इसमें मुजफ्फरपुर सिटी एसपी राजेश कुमार के 18 वर्षीय बेटे राजवीर शेखर ने मौके पर दम तोड़ दिया। जबकि उसका चालक अंगन कुमार गंभीर रूप से घायल है। उसका हाजीपुर सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। वैशाली के सदर पुलिस ने राजवीर के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। अस्पताल में मुजफ्फरपुर सिटी एसपी और नगर डीएसपी रामनरेश पासवान भी पहुंच गए हैं।

बेगूसराय में बागमती नदी में डूबा युवक, ग्रामीणों ने गाड़ियों में लगाई आग
छठ पूजा के दौरान बेगूसराय में नदी में डूबने से युवक की मौत के बाद बड़ा बवाल हो गया। बागमती में युवक के डूबने के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर वाहनों की तोड़फोड़ की और कई गाड़ियों में आग लगा दी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की। बखरी के शकरपुरा गांव के मदन रजक का 22 वर्षीय बेटा नंदकिशोर रजक उर्फ नंदकु गुरुवार की सुबह अर्घ्य के दौरान बागमती नदी में डूब गया। युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर किया, लेकिन रास्ते में युवक की मौत हो गई। ग्रामीणों ने पीएचसी के डॉक्टर पर उचित इलाज नहीं करने का आरोप लगाकर वहां जबर्दस्त हंगामा किया। ओपीडी समेत कई रूम में तोड़फोड़ की। इसके बाद अनुमंडल चौक के पास सड़क पर वाहनों की तोड़फोड़ की। कई वाहनों में आग लगा दी। लोगों ने एसडीपीओ आवास में भी तोड़फोड़ की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *