शहाबुद्दीन की बेटी की होगी शाही शादी, शाहरुख खान और संजय दत्त को भेजा आमंत्रण

पटना : दिवंगत पूर्व सांसद और बाहुबली शहाबुद्दीन की बेटी की शादी शाही तरीके से की जा रही है। शादी को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां चल रहीं हैं। सीवान के प्रतापपुर गांव में उनकी बेटी की शादी और बेटे ओसामा का वलीमा एक साथ होगा। इसके लिए देश भर की कई बड़ी हस्तियों को आमंत्रण भेजा गया है। इसमें बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और संजय दत्त भी शामिल हैं। इनके अलावा बॉलीवुड के कई अन्य सितारों को शादी का आमंत्रण भेजा गया है। बता दें 15 नवंबर को शहाबुद्दीन की बड़ी बेटी हेरा शहाब की बरात मोतिहारी से आएगी। मोतिहारी के सैयद इफ्तिखार खान के बेटे मो. शादमान के साथ हेरा शहाब की शादी हो रही है। दोनों ने एमबीबीएस की पढ़ाई की है। इसी दिन शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा का वलीमा यानी रिसेप्शन होगा। ओसामा की शादी एक अक्टूबर को हुई थी। तब उनका रिसेप्शन नहीं किया गया था।

5 एकड़ में बन रहा पंडाल, बंगाल और यूपी से आएंगे खानसामे
शहाबुद्दीन की बेटी की शादी और बेटे के रिसेप्शन एक दिन होने को लेकर 5 एकड़ में पंडाल बनाया जा रहा है। इसे 15 दिनों से सजाया जा रहा है। 15 नवंबर को दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा। ओसामा खुद सारी तैयारियों में लगे हैं। शहाबुद्दीन के भांजे मो. नदीम ने बताया कि हजारों लोगों के लिए खाने का इंतजाम किया जा रहा है। खाना बनाने के लिए बंगाल और उत्तर प्रदेश से कुक आएंगे। शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के पकवान बनेंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश से लेकर हेमंत सोरेन तक को न्योता
शादी में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव, मुंबई के विधायक अबु आजमी को न्योता भेजा गया है। गेस्ट के लिए पटना के साथ गोरखपुर में लग्जरी गाड़ियां रखी गईं हैं। ये गाड़ियां एयरपोर्ट से मेहमानों को प्रतापपुर लेकर आएंगी। सीवान के लगभग सभी होटलों को दो दिनों के लिए बुक कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *