पटना : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर अधिकारियों का तबादल किया गया है। इस बार कई आईपीएस को इधर-उधर किया गया। इसकी अधिसूचना ग्रह विभाग ने जारी कर दी है। बेतिया की एसपी नताशा गुड़िया को आर्थिक अपराध इकाई पटना में पोस्टिंग की गई है। इनके अलावा मुजफ्फरपुर सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह को बक्सर का एसपी बनाया गया। बक्सर के एसपी उपेंद्र वर्मा को पश्चिम चंपारण का एसपी बनाया गया। वहीं, आर्थिक अपराध इकाई के एसपी राजेश कुमार को मुजफ्फरपुर का एसपी बनाया गया है।
2020-09-17