पटना : मुंगेर में गुरुवार को लोगों के जबर्दस्त प्रर्दशन को देखने के बाद निर्वाचन आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है। निर्वाचन आयोग ने तत्काल प्रभाव से एसपी लिपि सिंह और डीएम राजेश मीणा को हटा दिया है। साथ ही गोलीकांड के मामले की जांच मगध प्रमंडल के कमिश्नर असंगबा चुबा से करा रहे हैं। आयोग ने सात दिनों में केस की जांच रिपोर्ट मांगी है।
साथ ही उक्त दोनों अधिकारियों को हटाए जाने का पत्र जारी कर दिया है। निर्वाचन आयोग ने यह भी कहा कि जिले में जल्द नए एसपी और डीएम की तैनाती की जाएगी। गौरतलब है कि एसपी लिपि सिंह पर कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार की सुबह लोगों ने जमकर बवाल काटा। दो थानों में आग लगा दी। जबकि कई गाड़ियां फूंक दी। एसपी कार्यालय पर भी जमकर पथराव किया।
प्रतिमा विसर्जन के दौरान 26 अक्टूबर पुलिस ने की थी फायरिंग
26 अक्टूबर की देर शाम प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस ने बल का प्रयोग किया था। पूजा समिति के लोगों और मेला घूमने आए लोगों पर पहले लाठीचार्ज और फिर फायरिंग की गई थी। फायरिंग में पुलिस की गोली से एक युवक की मौत हो गई थी। वहीं, दर्जन भर लोग घायल हुए थे। इधर, पुलिस के जवान भी घायल हुए थे।