मुंगेर में फिर बवाल; एसपी कार्यालय पर पथराव, पुलिस ओपी व गाड़ियों में लगाई आग

पटना : पहले चरण के मतदान के अगले दिन गुरुवार की दोपहर मुंगेर में फिर बड़ा बवाल मचा। एसपी लिपि सिंह को हटाए जाने की मांग को लेकर लोगों ने एसपी कार्यालय पर पथराव किया। जबकि पूरबसरय ओपी में आग लगा दी। आक्रोशित लोगों ने कई गाड़ियां भी फूंक दी। बता दें 26 अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस ने फायरिंग और लाठीचार्ज किया था। इसमें युवक की मौत हो गई थी। जबकि कई लोग घायल हो गए थे। दूसरी ओर इस मामले में एसपी पर कोई कार्रवाई नहीं होने से लोग आक्रोशित थे। लोगों ने तत्काल एसपी को हटाए जाने की मांग की।

गोलीकांड पर राजनीति भी गर्म
मुंगेर की घटना को लेकर सूबे की राजनीत भी गर्म हो गई। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उनकी सरकार बनी तो वह एसपी लिपि सिंह पर कड़ी कार्रवाई करेंगे। वहीं, लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने लिपि सिंह को जनरल डायर बताया। पूरे मामले में भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी राज्य सरकार से जांच कराने की मांग की है। साथ ही जांच पूरी होने के बाद पुलिस का कोई कितना बड़ा ही अफसर क्यों न हो, उस पर कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *