अभी-अभी: मनोज तिवारी का हेलीकॉप्टर दुर्घटना से बचा, उस्मानी का मंच टूटा

पटना : भाजपा सांसद और स्टार प्रचारक मनोज तिवारी गुरुवार की सुबह बाल-बाल मच गए। पटना एयरपोर्ट पर उनका हेलीकॉप्टर उड़ने के साथ 15 मिनट तक हवा में फंसा रहा। हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराब के कारण वह टेकऑफ करने के बाद रनवे के ऊपर ही मंडराता रहा, जिसके बाद इमर्जेंसी लैंडिंग कराई गई।

गनीमत रही कि किसी तरह का कोई हादसा नहीं हुआ। बताया जाता है कि पटना एयर ट्रैफिक कंट्रोल से हेलीकॉप्टर का संपर्क टूट गया था। फिर तकनीकी विशेषज्ञों की सहायता लेकर हेलीकॉप्टर उतारा गया। इससे पहले मंत्री रविशंकर प्रसाद का हेलीकॉप्टर भी पटना एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा था। 10 दिन पहले रविशंकर प्रसाद और सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय हेलीकॉप्टर में बैठकर चुनावी सभा में जा रहे थे, तभी पटना एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर की पंखी किसी चीज से टकरा गई थी और उसमें आग लग गई थी।

दरभंगा में कांग्रेस उम्मीदवार का टूटा मंच
दरभंगा जिले के जाले विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार का मंच टूट गया। उम्मीदवार मश्कूर उस्मानी भाषण दे रहे थे और सरकार गिराने की बात कह रहे थे, तभी उनका मंच गिर गया। हालांकि इसमें किसी कोई गंभीर चोट नहीं आई है। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष और महागठबंधन के नेतृत्वकर्ता तेजस्वी यादव का भी मंच टूट चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *