नालंदा शराब कांड: अब तक 14 लोगों की मौत, डीएम ने माना – शराब पीने से गईं जानें

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में जहरीली शराब पीने से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार यानी आज एक और शख्स ने दम तोड़ दिया। हालांकि अब डीएम ने शराब पीने से मौत की बात स्वीकर कर ली है। मामला तूल पकड़ने के बाद से शराब के पांच धंधेबाजों की गिरफ्तारी हुई है। आईजी ने सोहसराय थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद को भी निलंबित कर दिया है। आज दम तोड़ने वाले शख्स की पहचान सोहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी पहाड़ी निवासी दीपक पासवान के रूप में हुई है। दीपक के परिजनों ने बताया कि उसने 14 जनवरी को शराब पी थी। तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराय गया था। आज सुबह उसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

डीएम बोले-शराब पीने से 11 की ही मौत
डीएम शशांक शुभंकर ने कहा कि प्रथमदृष्टया शराब पीने से ही 11 लोगों की मौत होती दिख रही है। पोस्टमार्टम और बिसरा रिपोर्ट आने पर मौतों की असली वजह सामने आएगी। डीएम ने कहा कि मृतक के पेट में अल्कोहल की मात्रा मिली है। इसके आधार पर ही सोहसराय थानाध्यक्ष को निलंबित किया गया है। बता दें 14 लोगों की मौत के अलावा एक शख्स की आंखों की रोशनी चली गई। जबकि सोहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी पहाड़ी निवासी ऋषि कुमार की स्थिति नाजुक है।

इन लोगों ने गंवाई जान
पिछले तीन दिनों में 14 लोगों की जान गई है। हालांकि सरकारी आंकड़ों 11 मौतों की पुष्टि कर रहे हैं। मरने वालों में छोटी पहाड़ी निवासी भागो मिस्त्री (55), मन्ना मिस्त्री (55), सुनील कुमार (24), धर्मेंद्र उर्फ नागेश्वर (50), अर्जुन पंडित (51), कालीचरण (50), राजेश कुमार (42), रामपाल शर्मा और मानपुर थाना क्षेत्र के प्रभु विगहा गांव के रामरूप चौहान (45) व शिवजी चौहान (45) शामिल है। वहीं, रविवार को 3 लोगों ने दम तोड़ दिया। इनमें प्रहलाद कुमार (40), सिंटू कुमार (35) एवं बालेश्वर मिस्त्री का पुत्र (35) शंकर मिस्त्री शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *