पटना : मुंगेर में अंचलाधिकारी (सीओ) को नक्सलियों ने हत्या की धमकी दी है। एक प्रिंसिपल को भी जान से मारने की धमकी दी गई है। दोनों को नक्सलियों ने धमकी दी है और कहा है कि 75 लाख रुपए लेवी पहुंचा दो, नहीं तो तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी। पीड़ितों ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है, जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि टेटिया बंबर थाना क्षेत्र अंतर्गत जगन्नाथ उच्च विद्यालय की चारदीवार पर नक्सलियों ने धमकी भरा पत्र चिपकाया है।
सीओ को अवैध रकम लेने से किया मना
स्कूल की चारदीवार पर नक्सलियों ने जो पर्चा चिपकाया है, उसमें सीओ विनोद कुमार गुप्ता को कहा है कि तुम किसी भी किसान या मजदूर से कोई काम के लिए अवैध रकम नहीं लो। नक्सलियों ने कहा कि जन अदालत में सब तुमसे नाराज हैं। ऐसे में 50 लाख रुपए पहुंचाओ, नहीं तो जन अदालत में मार दिए जाओगे। सीओ विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि अंचल कार्यालय में किसी तरह अवैध राशि नहीं ली जाती है।
छात्र-छात्राओं से वसूली नहीं करें प्रिंसिपल
नक्सलियों ने अपने पर्चे में जगन्नाथ उच्च विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य वीरेंद्र कुमार सिंह को कहा कि स्कूल के विद्यार्थियों से वसूली बंद कर दें। साथ ही 25 लाख रुपए पहुंचाएं। वरना जन अदालत में मौत के घाट उतार दिए जाओगे। इस संबंध में थानाध्यक्ष एलबी सिंह ने कहा कि शरारती तत्वों की हरकत है। जल्द इनका पता लगा लिया जाएगा।