पटना से 55 जिलों के लिए चलेंगी नईं बसें, झारखंड और यूपी तक आवागमन

पटना : बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के 55 जिलों में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम 570 नई नन एसी और एसी बसें चलाएगा। पटना समेत प्रदेश के 25 से अधिक जिलों में बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। 570 बसों में से 250 बसें पटना से समस्तीपुर, पूर्णिया, सिकंदरा, जमुई, नवादा, सासाराम, गया, टाटा, गुमला, देवघर, रांची, हजारीबाग, वाराणसी, गोरखपुर, देवरिया, बलिया व अन्य जिलों के लिए चलेंगी। इनको चलवाने के लिए 150 से अधिक बस मालिक बिहार राज्य पथ परिवहन निगम को कोटेशन दे दिया है। विभागीय पदाधिकारी ने बताया कि अगले सप्ताह में वाहन मालिकों के दस्तावेजों की स्क्रूटनी की जानी है। निगम और बस मालिक के बीच 25 दिसंबर तक एग्रीमेंट किया जाना है।

बता दें पटना से समस्तीपुर, पूर्णिया, सिकंदरा, जमुई, नवादा, सासारम, गया, टाटा, गुमला, देवघर, रांची, हजारीबाग, वाराणसी, गोरखपुर, देवरिया, बलिया सहित बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के जिलों को मिलाकर 55 जिलों के लिए बस की संख्या बढ़ेगी। विभिन्न जिलों में 4-5 बसें बढ़ाई जाएंगी। सभी पीपीपी मोड पर चलेंगी। फिलहाल पटना सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों की 750 बसें हैं। 570 बसें और बढ़ाने के बाद 1320 बसें हो जाएंगी। परिवहन निगम के पदाधिकारी ने बताया कि बसों का किराया प्राइवेट बसों से कम होगा। अगर, सरकारी किराया 200 रुपए है तो बस मालिक 220 रुपए नहीं ले सकते हैं।

रूट और बसें
पटना- समस्तीपुर 4
दरभंगा- पटना 6
पटना-पूर्णिया 6
मधुबनी-पटना 10
पटना-जमुई 4
पटना-डेहरी 6
पटना-सासाराम 5
गोपालगंज-पटना 10
पटना-औरंगाबाद 5
पटना-सिकन्दरा 4
पटना-गुमला 10
पटना-टाटा 10
पटना-रांची 10
पटना-हजारीबाग 10
पटना-देवघर 6
पटना-वाराणसी 8
पटना-गोरखपुर 11
देवरिया-पटना 7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *