पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी सभाएं शुरू हो चुकी हैं। बुधवार को नीतीश कुमार मुंगेर पहुंचे। यहां तारापुर में उनकी चुनावी सभा हुई, जहां उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने एससी-एसटी और अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए काम किया है। महिलाओं को शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ाया, आरक्षण दिया। सरकारी विभागों में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण मिला। महिलाओं के लिए स्वयं सहायता समूह की स्थापना की गई। जीविका से जुड़कर एक करोड़ से ज्यादा महिलाएं अपना जीविकोपार्जन कर रही हैं। यह भी कहा कि जिन्होंने मुझे मौका दिया, मैंने उनकी सेवा की।
तारापुर से मेवालाल चौधरी हैं प्रत्याशी
नीतीश कुमार ने अपनी चुनावी सभा में तारापुर से जदयू उम्मीदवार डॉ. मेवालाल चौधरी के लिए जनता से वोट करने की अपील की। बता दें मेवालाल चौधरी तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं। दो बार विधायक रह चुके हैं। एक खुद विधायक रहे और एक बार इनकी पत्नी विधायक रहीं हैं। मेवालाल पर भागलपुर स्थित सबौर कृषि विश्वविद्यालय में भर्ती घोटाले का आरोप है। चार दिन पहले ही एक जनसंपर्क में ग्रामीणों ने उन्हें गांव में घुसने नहीं दिया था, क्योंकि उन्होंने दर्जनों शिकायत के बावजूद सड़क नहीं बनाई है।