महिला सुरक्षा को लेकर नीतीश की नई पहल, सभी थानों में बनेगा महिला हेल्प डेस्क

पटना : महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बिहार सरकार नई पहल कर रही है। इसके तहत सूबे के सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क बनाया जाएगा। इसकी कमान महिला कांस्टेबल के पास होगी। पीड़िता की शिकायत या एफआईआर दर्ज कराने में महिला सिपाही उनकी मदद करेगी। साथ ही संबंधित सभी संस्थाओं से भी संपर्क करवाएगी। थाने आई महिला की शिकायत सुनने के बाद वहीं उनकी काउंसिलिंग भी होगी। इसको लेकर अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) ने जिलों के एसपी को निर्देश दे दिया है।

महिला पुलिसकर्मियों को दी जाएगी ट्रेनिंग
सीआईडी एडीजी विनय कुमार ने बताया कि थानों में बनने वाले महिला हेल्प डेस्क के लिए महिला पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्हें महिलाओं के कानून और अधिकारों की पूरी जानकारी दी जाएगी। साथ ही महिलाओं से जुड़े सभी मामलों में बेहतर जानकारी और मार्गदर्शन के लिए उन्हें महिला से जुड़े सभी संस्थाओं और उनकी कार्यप्रणाली से अवगत कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *