पटना : उत्तर भारत का सबसे बड़ा स्टेडियम राजगीर में बन रहा है। यह स्टेडियम मार्च तक बनकर तैयार हो जाएगा। बिहार दिवस पर यह तोहफा पूरे उत्तर भारत के लोगों को मिलेगा। क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार ने दो दिन पहले ही निर्माण कार्य का जायजा लिया था। प्रधान सचिव ने बताया कि क्रिकेट स्टेडियम का 60 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। स्टेडियम को दो भागों में बांटकर बनाया गया है। इस स्टेडियम में क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों का आयोजन होगा। इसको ध्यान में रखते हुए फुटबॉल और बास्केट बॉल कोर्ट बनाया गया है। इसके अलावा प्रशासनिक भवन प्लेयर, आवास चालक, स्विमिंग पूल, गर्ल्स और ब्यॉज हॉस्टल बनेंगे। पूरे स्टेडियम परिसर के निर्माण कार्य पर 730 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं।
कोइलवर-बक्सर फोरलेन का निर्माण दिसंबर में होगा पूरा
कोइलवर-बक्सर फोरलेन का निर्माण कार्य दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। फिलहाल 90 प्रतिशत निर्माण पूरा हो चुका है। फोरलेन के मुख्य भाग 23.50 किलोमीटर लंबे दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड बनाने के लिए केंद्र सरकार से डीपीआर की मंजूरी है। केंद्र से मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। यह बिहार का सबसे लंबा एलिवेटेड रोड होगा। बता दें कोइलवर-बक्सर फोरलेन का काम तीन भागों में हो रहा है। पहले भाग में पटना से कोइलवर तक 30 किलोमीटर लंबी सड़क बनवाई जा रही है। दूसरे भाग में कोइलवर से आरा तक 44 किलोमीटर लंबी और तीसरे भाग में 49.90 किलोमीटर लंबी सड़क बनवाई जा रही है। अब हाल में केंद्र सरकार ने बिहटा और कोइलवर के बीच 4 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण की मंजूरी दे दी है।