मीठापुर नहीं, अब पाटलिपुत्र बस टर्मिनल बैरिया से मिलेंगी सभी जिलों के लिए बसें

पटना : राजधानी पटना के मीठापुर बस स्टैंड से अब अलग-अलग जिलों के लिए बसें नहीं मिलेंगी। यात्रियों को अब पाटलिपुत्र बस टर्मिनल बैरिया से बस पकड़नी होगी। 31 जुलाई को मीठापुर बस स्टैंड पूरी तरह से नवनिर्मित पाटलिपुत्र बस टर्मिनल बैरिया में शिफ्ट हो गया है। शनिवार की शाम 5 बजे तक बस टर्मिनल बैरिया से अलग-अलग जिलों के लिए 1320 बसों का परिचालन हुआ। टर्मिनल में 737 बसें आईं, जबकि 583 बसें से रवाना हुईं। टर्मिनल से बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की भी 52 बसों का परिचालन हुआ। टर्मिनल प्रबंधक के अनुसार नालंदा की 115, शेखपुरा की 52, नवादा की 205, जहानाबाद की 30, मुजफ्फरपुर की 117, दरभंगा की 72, मधुबनी की 57, समस्तीपुर की 137, छपरा की 48, पूर्णिया की 50, अररिया की 121 बसों का परिचालन हुआ।

मीठापुर से कहीं ज्यादा बड़ा है बैरिया टर्मिनल
मीठापुर बस स्टैंड से कहीं अधिक क्षेत्र में पाटलिपुत्र बस टर्मिनल बैरिया है। मीठापुर बस स्टैंड 8 एकड़ में था, वहीं पाटलिपुत्र बस टर्मिनल 25 एकड़ में फैला है। इसमें 10 एकड़ में भवन बना है, जिसमें यात्रियों की सुविधा से जुड़ी चीजें हैं। 11 एकड़ में बसों की पार्किंग है। पटना जिला प्रशासन के अनुसार नए बस टर्मिनल में 50 शौचालय, 14 मोबाइल शौचालय, पेयजल के लिए 12 स्थल, यात्री हेल्पडेस्क 2, सुरक्षाकर्मी 60, सफाईकर्मी 42, प्रबंधन शाखा 65 और सीसीटीवी 10 हैं। 10 सीसीटीवी कैमरों के जरिए टर्मिनल के अंदर और बाहर की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

15 फरवरी से मीठापुर से शुरू हुई थी शिफ्टिंग
मीठापुर बस स्टैंड से 15 फरवरी से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के लिए शिफ्टिंग शुरू हो गई थी। शुरुआत में पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से गया और जहानाबाद के लिए परिचालन हुआ। फिर 15 जून से नवादा, नालंदा, जमुई, शेखपुरा के लिए परिचालन शुरू हुआ। इसके बाद 31 जुलाई से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से सभी जिलों के लिए बसें चलने लगीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *