पटना। पटना नगर निगम चुनाव की सरगर्मियां अब जोड़ों पर हैं। मेयर व डिप्टी मेयर सहित वार्ड पार्षद के लिए खड़े उम्मीदवार लोगों से अपनी जीत की गुहार लगा रहे हैं। इस बार मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव सीधे जनता कर रही है, इसलिए इस कुर्सी पर कौन काबिज होगा, सबकी निगाहें उसी पर टिकी हैं। आज पटना की उस उम्मीदवार के बारे में, जिनके बारे में कहा जा रहा है कि इस बार मेयर पद पर इनकी जीत लगभग सुनिश्चित हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं वार्ड नंबर 32 की निवर्तमान पार्षद पिंकी यादव के बारे में, जो अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं।
वार्ड नंबर 31 की पूर्व पार्षद रह चुकीं पिंकी यादव ने अपने वार्ड में बहुत काम किया है, जिस पर उन्हें गर्व भी है। वे कहती हैं कि मैंने लोगों के लिए जो काम किया है, अब उसे उनके आशीर्वाद के रूप में वापस मांग रही हूं, ताकि आगे और भी अच्छे अच्छे काम करूं। बिहार आपतक से बातचीत में मेयर पद की मजबूत उम्मीदवार पिंकी यादव कहती हैं कि मैं शुरू से ही सिर्फ और सिर्फ काम में विश्वास करती हूं और लोगों को यकीन दिलाती हूं कि आगे भी काम करती रहूंगी।
वार्ड 32 की निवर्तमान पार्षद व पटना मेयर की सबसे मजबूर उम्मीदवार पिंकी यादव कहती हैं कि मेरा बस एक ही सपना है लोगों को साफ-सुथरा शहर मिले, ताकि अपने पटना को देशभर के शहरों में बेस्ट बना सकूं। मैं मेयर बनूंगी तो शहर की बदतर हालात को सुधारने की हरसंभव कोशिश करूंगी। इसके लिए हमें बस जनता का साथ चाहिए, उनका एक-एक वोट चाहिए।
अपने क्षेत्र के लोगों के बीच सुख-दुख में हमेशा ही साथ रहने वाली पिंकी यादव को इस बार मेयर पद के लिए सबसे मजबूत उम्मीदवार माना जा रहा है। पटना के वोटर्स का मानना है कि जितनी भी उम्मीदवार मेयर पद के लिए खड़ी हुई हैं, उनमें अधिकतर पैसे के बल पर मेयर बनना चाहती हैं, तो बाकी बस शौकिया खड़ी हुई हैं, जिन्हें लोगों के विकास से कोई मतलब नहीं है।
पिंकी यादव कहती हैं कि मैं वार्ड के लिए वर्षों से काम कर रही हूं और अब वक्त आ गया है कि पूरे पटना के लिए कुछ करूं। उन्होंने कहा कि मैं मेयर बनती हूं कि कई ऐसे काम को पूरा करूंगी जो अब तक अधूरा रहा है या किसी ने इस तरफ ध्यान ही नहीं दिया है। पिंकी यादव कहती हैं कि मैं शहर की साफ सफाई से लेकर वाटर लाॅगिंग तक समस्या तक को दूर करने का हरसंभव प्रयास करूंगी। इसके अलावा फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों से लेकर आमलोगों को तक हर समस्या को दूर करने कोशिश करूंगी।
पिंकी यादव कहती हैं कि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता शहर की साफ-सफाई है। फुटपाथ दुकानदारों के लिए वैध वोडिंग जोन का निर्माण कराने की कोशिश करूंगी। शहर को हराभरा करने के लिए जगह-जगह पौधारोपण भी करवाउंगी। महिलाओं के लिए जगह-जगह शौचालय का निर्माण करवाया जाएगा। इसके साथ ही बेरोजगार युवाओं को रोजगर के नए अवसर प्रदान किए जाएंगे, इसके लिए रियायती दरों पर दुकान उपलब्ध कराया जाएगा।