कोरोना महामारी (Coronavirus) के संक्रमण की रोकथाम को लेकर बिहार सरकार (Bihar Government) ने बड़ा फैसला लिया है। अब 1 जून तक लॉकडाउन (Lockdown In Bihar) को बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कोरोना के मद्देनजर लॉकडाउन (Lockdown till 1 June) को बढ़ाने का बड़ा फैसला लिया है। सीएम ने खुद ट्वीट कर लाॅकडाउन बढाने की जानकारी दी है।
बता दें कि बिहार में लॉकडाउन (Lockdown in Bihar) की अवधि में संक्रमण दर में काफी कमी आई है। नए पॉजिटिव केस काफी कम मिल रहे हैं। एक तरफ जहां सिर्फ पटना में एक दिन में तीन-तीन हजार तक केस आते थे, वहीं अब पांच छह हजार पूरे राज्य में आ रहे हैं। स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में भी भारी बढ़ोतरी हुई है। लॉकडाउन के सकारात्मक प्रभाव को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है। सरकार की ओर से डिसीजन पहले ही ले लिया गया था, पर सोमवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रूप (Crisis Management Group) की मीटिंग के बाद प्रदेश में लॉकडाउन को 1 जून तक बढ़ा दिया गया है।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए 5 मई 2021 से तीन सप्ताह के लिए लाॅकडाउन लगाया गया था। आज फिर से सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की गई। (1/2)
— Nitish Kumar (@NitishKumar) May 24, 2021
(2/2) लाॅकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है। अतः बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून, 2021 तक लाॅकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) May 24, 2021
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने सोमवार को खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि लाॅकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है। अतः बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून, 2021 तक लाॅकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए 5 मई 2021 से तीन सप्ताह के लिए लाॅकडाउन लगाया गया था। आज फिर से सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की गई।
पहले से ही इस बात की चर्चा थी कि बिहार में लॉकडाउन के पॉजिटिव रिजल्ट को देखते सरकार लॉकडाउन की अवधि को आगे बढ़ा सकती है। सरकार इसपर पहले से विचार कर रही थी. आपको बता दें कि पहली बार सरकार ने 15 मई तक लॉकडाउन का एलान किया था, फिर उसके बाद 10 दिन और बढ़ा कर इसे 16 से 25 मई तक किया गया। सरकार के सभी अधिकारियों के साथ आमलोग व मेडिकल से जुड़े लोग भी यही चाह रहे थे कि राज्य में लाॅकडाउन को और बढाया जाए।