किसान आंदोलन में ट्रैक्टर हादसे में एक किसान की मौत, कई इलाकों में इंटरनेट बंद

पटना : गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड हंगामेदार रही। किसानों ने प्रतिबंद्धित राजपथ की ओर जाने के लिए पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी और तेज रफ्तार में सरकारी बसों और अन्य चीजों को नुकसान पहुंचाने लगे। पुलिस ने जब आंसू गैस के गोले छोड़े तो उसे उठाकर जवानों पर ही फेंकने लगे और जवानों पर लाठियां बरसाईं। इस दौरान ट्रैक्टर हादसे में एक किसान की मौत हो गई। दिल्ली पुलिस ने इसकी पुष्टि की। पुलिस ने बताया कि आईटीओ के पास डीडीयू मार्ग के पास हादसे में एक किसान की मौत हुई है। किसान तेज रफ्ताार में ट्रैक्टर चला रहा था और ट्रैक्टर पलट गया, जिसमें उसकी जान चली गई। मृत किसान की शिनाख्त नवनीत सिंह के रूप में हुई है। नवनीत उत्तरप्रदेश के रामपुर जिला अंतर्गत डिगदीबा गांव के निवासी थे। घटना को लेकर दिल्ली पुलिस का कहना है कि आंदोलकारी किसानों ने समय से पहले ही अपनी ट्रैक्टर परेड शुरू कर दी। किसान मध्य दिल्ली की ओर जाने लगे और रोकने पर बवाल शुरू कर दिया। इस बीच आईटीओ पर पुलिस और किसानों में झड़प हुई।

कानून व्यवस्था को लेकर इंटरनेट किया गया बंद
किसानों के हंगामेदार परेड के बाद कानून व्यवस्था और नहीं बिगडे, इसलिए कई इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। सरकार के आदेश पर नांगलोई में जियो ने इंटरनेट सेवा बंद की है। बताया जाता है कि सिंघु, गाजीपुर, टिकरी, मुबारका चौक, नागलोई और उसके आसपास के कुछ इलाकों में दोपहर 12 बजे इंटरनेट सेवा बाधित कर दी गई है। इतना ही नहीं पुलिस ने आंदोलन को देखते हुए कनाट प्लेस को भी बंद रखने का सुझाव दिया है।

लाल किला तक पहुंचे और झंडा फहराया
आंदोलनकारी किसानों ने पुलिस से झड़प के बाद लाल किला पर अपना झंडा फहराया। किसानों का एक समूह ट्रैक्टर लिए उक्त स्थल पर पहुंचा और अपना झंडा फहराया।

गृहमंत्री के घर पर चल रही उच्चस्तरीय बैठक
दिल्ली में मचे बवाल के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। इसमें गृह सचिव और दिल्ली पुलिस कमिश्नर मौजूद हैं। अमित शाह ने आज के बवाल को लेकर कमिश्नर से तमाम जानकारी ली और उपद्रवियों की पहचान और अन्य कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। माना जा रहा है कि अब केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती होगी। इधर, भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान नेताओं के नियंत्रण में प्रदर्शन हैं। जिन लोगों ने हंगामा या उत्पाद मचाया है, उनकी पहचान हैं। वो लोग राजनीतिक पार्टियों के लोग हैं, जो आंदोलन को बिगाड़ना चाहते हैं। किसान नेता ने दिल्ली पुलिस से भी शांति बनाए रखने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *