पटना : देश में लॉकडाउन के एक महीने शनिवार को पूरे हो गए। 24 मार्च की रात 12 बजे से लॉकडाउन लगा था। गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन को लेकर शनिवार को कुछ निर्देश जारी किए। इसके तहत अब ग्रामीण इलाकों में सभी दुकानें और कॉम्प्लेक्स खुलेंगे। जबकि शहरों में कंटेनमेंट जोन के अलावा अन्य जगहों पर दुकानें खुलेंगी। फिलहाल सैलून, शराब की दुकानें और रेस्तां नहीं खुलेंगे।इस संबंध में मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि सिर्फ सामानों की बिक्री शुरू कराने का आदेश है। बता दें इससे पहले 20 अप्रैल से केंद्र सरकार ने रेड जोन छोड़कर अन्य इलाकों में कई तरह के काम शुरू का छूट दिया था। अलग-अलग देशों की बात करें कोरोना से जूझ रहे तमाम देश अपने यहां लॉकडाउन की अवधि बढ़ा रहे हैं। मलेशिया ने अपने यहां लॉकडाउन की अवधि मई तक बढ़ा दी है। पड़ोसी देश पाकिस्तान ने भी नौ मई तक लॉकडाउन को बढ़ाया है।
अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए छूट
बता दें कि एक माह से लागू लॉकडाउन के कारण अर्थव्यवस्था में काफी गिरावट आई है। गिरती अर्थव्यवस्था में थोड़ी जान डालने और लोगों को भी दैनिक चीजों की खरीदारी में राहत देने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है।