पंचायत चुनाव का परिणाम: पूर्व मंत्री सरफराज आलम के साले की हार, मुखिया की रेस में कहीं नहीं दिखे

पटना: बिहार पंचायत चुनाव के 10वें चरण की मतगणना शुरू हो गई है। अररिया जिले के जोकिहाट प्रखंड से पहला परिणाम आया है। यहां जोकिहाट प्रखंड की तारण पंचायत में मुखिया पद के प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री सरफराज आलम के साले की जबरदस्त हार हुई है। नए चेहरे शाहिद ने निवर्तमान मुखिया मेराज को भी हराया है। पूर्व मंत्री व राजद नेता सरफराज आलम के साले नाजिम मुकाबले में कहीं नहीं दिखे। दूसरा परिणाम डुब्बा पंचायत का आया। यहां से नए चेहरे मोईन की जीत हुई। मोईन ने निवर्तमान मुखिया साबिर को हराया। बता दें जोकीहाट की 26 पंचायतों के 785 पदों पर 3767 प्रत्याशियों के मतों की गिनती चल रही है। 15 टेबल पर मतगणना हो रही है। मतगणना केंद्र पर सीसीटीवी, वीडियो कैमरा एवं नियंत्रण कक्ष काम कर रहे हैं। आरओ सह जोकीहाट बीडीओ सिकंदर खुद मतगणना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

10वें चरण का मतदान जिला परिषद सदस्य के 118 पदों, मुखिया के 817, पंचायत समिति सदस्य के 1106, वार्ड सदस्य के 10981, सरपंच के 817 एवं पंच के 10981 पदों के लिए हुआ है। इस चुनाव में 93725 प्रत्याशी मैदान में हैं। मतगणना केंद्रों पर प्रत्‍याशी व उनके समर्थक पहुंचे हुए हैं। मधेपुरा जिले के चौसा और पुरैनी प्रखंड की 22 पंचायतों की मतगणना टीपी कालेज में जारी है। यहां 2951 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। कटिहार के बारसोई प्रखंड की 27 पंचायतों की मतगणना बाजार समिति स्थित केंद्र पर हो रही है। 2594 प्रत्याशी मैदान में हैं।

पटना के मोकामा और घोसवरी में मतों की गिनती चल रही है। घोसवरी व मोकामा के लिए बाढ़ एएनएस कालेज व बेली उच्च विद्यालय मतगणना जारी है। केंद्र के बाहर प्रत्‍याशियों और समर्थकों की भीड़ है। मुजफ्फरपुर के आरडीएस कॉलेज और नवादा के केएलएस कॉलेज मतगणना हो रही है। लखीसराय जिले के पिपरिया प्रखंड की पांच पंचायतों और जिला परिषद की एक सीट के लिए मतगणना शुरू हुइ्र है। बांका जिले के बेलहर प्रखंड की 18 पंचायतों की मतगणना नौ बजे से शुरू होगी। पीबीएस कॉलेज स्थित वज्रगृह के पास लोगों का आना शुरू हो गया है। सबसे पहले हाथीदादा पंचायत से गिनती शुरू होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *