पटना: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने समेत कई मांगों को लेकर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार की सुबह प्रदर्शन किया। पटना और कैमूर जिले के भभुआ रेलवे स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने ट्रेनों का परिचालन बाधित कर दिया। कार्यकर्ता ट्रेन के इंजन और पटरी पर चढ़ गए। इससे तीन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया। पटना में कार्यकर्ताओं ने सचिवाल हॉल्ट जमकर प्रदर्शन किया। यहां ट्रैक को जाम कर दिया। पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी की।
पटना-झाझा पैसेंजर ट्रेन को रोका
पटना सिटी के दीदारगंज हॉल्ट पर पप्पू यादव के कार्यकर्ताओं ने पटना-झाझा पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया। सभी ने केंद्र और राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। कैमूर में आंदोलन का नेतृत्व कर रहे पूर्व विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि पूरे देश में यूरिया की किल्लत है। किसान परेशान है और सरकार उनके लिए कुछ नहीं कर रही। केंद्र सरकार ने कृषि कानून तो वापस ले लिए, मगर अब तक एमएसपी लागू नहीं किया है।