Patna Mayor Election 2022-Patna Nagar Nigam

पटना मेयर की दावेदारी, कौन किसपर भारी, सबकी अपनी-अपनी तैयारी

पटना। पटना नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन शनिवार को समाप्त हो गया। इस बार 606 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है, जिनमें 363 महिला और 243 पुरुष प्रत्याशी हैं। मेयर पद के लिए 42 और डिप्टी मेयर के लिए 18 महिलाओं ने नाॅमिनेशन फाइल किया है। वहीं, 75 वार्डों से 546 उम्मीदवारों ने अपना पर्चा भरा है।

पटना नगर निगम के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब 25 व 26 सितंबर को स्क्रूटिनी होगी, वहीं 27 से 29 सितंबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापसे ले सकते हैं। 30 सिंतबर को उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिण जाएगा। 20 अक्टूबर को मतदान होना है, वहीं उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला यानी रिजल्ट 22 अक्टूबर को आएगा।

मेरे काम का ईनाम जरूर देगी जनता: पिंकी यादव


इस बार पटना नगर निगम के चुनाव में निवर्तमान मेयर से लेकर वार्ड पार्षद तक मेयर की कुर्सी के लिए अपना किस्मत आजमा रही हैं। वार्ड नंबर 32 की पार्षद पिंकी यादव भी अबकी बार मेयर पद के लिए चुनावी मैदान में हैं। पिंकी का कहना है कि मैंने अपने वार्ड में लोगों के लिए बहुत काम किया है, जिसका ईनाम मुझे यहां की जनता जरूर देगी। पिंकी देवी ने कहा कि लोगों के साथ मिलकर मैं पटना के समग्र विकास को लेकर काम करूंगी। नामांकन से पहले ही पिंकी विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूमकर प्रचार-प्रसार कर रही हैं।

मैं नहीं, मेरे चाहने वाले लोग लड़ रहे हैं चुनाव: रत्ना पुरकायस्थ


पटना दूरदर्शन के निदेशक पद से अवकाश प्राप्त डाॅ रत्ना पुरकायस्थ भी अबकी बार मेयर पद के लिए चुनाव लड़ रही हैं। कई वर्षों से पटना व पटना के लोगों के साथ कदमताल मिला रहीं रत्ना सामाजिक सरोकारों से जुड़ी रही हैं। वे अक्सर ही सामाजिक व अन्य कार्यक्रमों में भाग लेती रहती हैं। उन्होंने इस चुनाव को जिम्मा अपने चाहने वालों पर ही छोड़ रखा है। रत्ना का कहना है कि मेयर पद के लिए चुनाव मैं नहीं, मेरे साथ खड़े तमाम मेरे चाहने वाले लड़ रहे हैं। वे कहते हैं कि लोगों के प्यार और सपोर्ट से मुझे मेरी जीत निश्चित दिख रही है। उन्होंने कहा कि मैं मेयर बनती हूं कि मेरी पहली प्राथमिकता होगा शहर का समुचित विकास, जो अब तक नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि मैं राजनीति के लिए नहीं, लोगों की सेवा के लिए चुनावी मैदान में उतरी हूं।

जीत तो हमारी ही होगी, जनता हमारे साथ है: विनीता बिट्टू सिंह


समाजसेवी बिट्टू सिंह की पत्नी विनीता बिट्टू सिंह भी इस बार मेयर पद के लिए चुनाव लड़ रही हैं। नामांकन से पहले से ही पति के साथ विनीत सिंह लगातार शहर के हर काॅलोनी व क्षेत्र में जाकर अपना प्रचार कर रही हैं। विनीता सिंह का कहना है कि इस बार लोग सिर्फ काम करने वालों को ही वोट करेंगे और ऐसे में मेरी जीत पक्की है, क्योंकि मैं सिर्फ और सिर्फ काम पर विश्वास करती हूं। पत्नी के साथ प्रचार में जुटे बिट्टू सिंह का कहना है कि ऐसे तो चुनाव में कई उम्मीदवार अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं, पर हमें इतना पता है कि जीत हमारी ही होगी, क्योंकि लोगों को प्यार को देखते हुए हमारी जीत को कोई नहीं रोक सकता है। हम जीतेंगे और शहर को चकाचक बनाकर लोगों का सपना पूरा करेंगे।

पटना के लिए बहुत कुछ किया है आगे भी करूंगी: सीता साहू


पटना की निवर्तमान मेयर सीता साहू एक बार फिर से मेयर पद के लिए मैदान में खड़ी हुईं हैं। सीता साहू कहती हैं कि मैंने पटना को स्वच्छ व सुंदर बनाने की पूरी कोशिश की है, पर अभी बहुत कुछ करना बाकी है। मैं चाहती हूं कि लोग मुझे एक मौका और दें ताकि मैं पटना को बदलकर दिखा सकूं। सीता साहू लगातार अपना चुनावी कैम्पेन जारी रखी हुई हैं। वे जगह-जगह जाकर अपना काम बता रही हैं और इसी के बेसिस पर लोगों से अगली बार के लिए वोट भी मांग रही हैं। सीता साहू का कहना है हमारी जीत पक्की है। लोगों को पता है कि मैंने कितना काम किया है और क्या कर सकती हूं। नए लोगों को मौका देने से बेहतर है एक बार मुझे ही वो अवसर दें ताकि मैं सबकी उम्मीदों पर खड़ी उतर सकूं।

लोगों की हर परेशानी को दूर करने का उठाउंगी जिम्मा: रूचि अरोड़ा


पटना के प्रसिद्ध समाजसेवी अनंत अरोड़ा की पत्नी व समाजसेवी रूचि अरोड़ा भी मेयर पद का चुनाव लड़ रही हैं। पति की तरह ही रूचि सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेती रहती हैं, साथ ही लोगों के सुख-दुख में भी हमेशा शरीक होती रहती हैं। कई दिनों में चुनाव प्रचार कर रहीं रूचि अरोड़ा कहती हैं कि मैं पढी-लिखी हूं और लोगों की उम्मीदों और उनकी परेशानियों को भली भांति समझती हूं। मेरा मानना है कि मैं अगर मेयर बनंूगी तो पटना की समस्याओं को अच्छे से दूर कर पाउंगी। उन्होंने कहा कि अब तक पटना में उस तरह से काम नहीं हो पाया है, जैसा होना चाहिए। अनंत अरोड़ा कहते हैं कि रूचि के साथ अभी से अपार समर्थन दिख रहा है। जहां भी जा रहे हैं, लोग यही कह रहे हैं कि पटना की मेयर रूचि अरोड़ा ही होनी चाहिए, इसलिए मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि इस बार हमारी जीत पक्की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *