पैक्स चुनाव का नामांकन रद्द होने पर महिला बीडीओ को पटका, फिर बेरहमी से पीटा

पटना : बाहुबली अनंत सिंह के गढ़ में दबंगों ने महिला बीडीओ की बेरहमी से पिटाई की है। पैक्स चुनाव का नामांकन रद्द होने से आक्रोशित दबंग ने महिला बीडीओ को बाल पकड़कर पटक दिया और फिर लात-घूंसों से उसकी पिटाई की। बताया जाता है कि गुरवार को घोसवरी प्रखंड कार्यालय में सरपंच मनोज ने बीडीओ कामिनी देवी को उठाकर जमीन पर पटक दिया और फिर बेरहमी से पीटा। बीच-बचाव करने आए उनके चपरासी की भी पिटाई की। दोनों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। हालांकि देर रात पुलिस ने मुख्य आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

आरोपी सरपंच ने नहीं कटवाई थी 11 रुपए की रसीद
घायल बीडीओ कामिनी देवी ने बताया कि आरोपी मनोज ने नामांकन के समय 11 रुपए की रसीद नहीं कटवाई थी। बीडीओ ने बताया कि वह शाम 6 बजे प्रखंड कार्यालय से निकलकर अपनी गाड़ी में बैठने जा रहीं थी, तभी बमबम यादव, अखिलेश यादव और कुर्मीचक के सरपंच मनोज अपने 5-6 साथियों के साथ आया और मुझे उठाकर जमीन पर पटक दिया। इधर, आरोपियों का कहना है कि बीडीओ ने दूसरे के कहने पर उनका नामांकन रद्द किया है। इधर, डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि आरोपियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *