पटना : कोरोना फैलने से जुड़ी अफवाहें थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। ताजा मामला राजधानी पटना से जुड़ा है। यहां लाश जलने पर उसके धुएं से कोरोना फैलने की बात कही जा रही है। इसको लेकर लोगों ने सड़क जाम किया और श्मशान में लाश जलाने का विरोध किया। मामला बांसघाट से जुड़ा है। मंदिरी और आसपास के लोगों ने रविवार की दोपहर बांसघाट के पास सड़क जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों की मांग थी यह इलाका घनी आबादी का है और क्षेत्र में कोरोना से पांच लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में यहां से काफी दूर जाकर लाश जलाए जाने की व्यवस्था प्रशासन कराए। पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने लोगों को समझाकर हटवाया और फिर श्मशान में दाह संस्कार शुरू करवाया गया।
छह नामजद और 15 अज्ञात पर दर्ज हुआ मामला
सड़क जाम करने के मामले में बांसघाट पर प्रतिनियुक्त वरीय दंडाधिकारी चंदन प्रकाश के लिखित आवेदन पर छह नामजद और 15 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। इधर, स्थानीय लोगों ने कहा कि तीन दिन में प्रशासन वैकल्पिक व्यवस्था करे नहीं तो हमलोग विरोध तेज करेंगे।