Dr Rajeev Kumar Singh and Khushboo Singh-Bihar Aaptak

फिजियोथेरिपिस्ट राजीव कुमार सिंह व खुशबू सिंह पुलिस कस्टडी में, डाॅक्टर की पत्नी का जिम ट्रेनर विक्रम सिंह से थे संबंध!

पटना। राजधानी पटना में शनिवार सुबह हुई गोलीबारी में जिम ट्रेनर विक्रम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बीच, बड़ी अपडेट यह है कि पटना पुलिस ने इस मामले में शहर के फेमस फिजियोथेरिपिस्ट डॉ राजीव कुमार सिंह (Dr Rajeev Kumar Singh) व उनकी पत्नी खुशबू सिंह (Khushnu Singh) को अपनी कस्टडी में ले लिया है। डाॅ राजीव पर जिम ट्रेनर विक्रम सिंह (Gym Trainer Vikram Singh) को गोली मरवाने का गंभीर आरोप लगा है। सूत्रों के अनुसार राजीव सिंह की पत्नी का संबंध विक्रम सिंह से था, जिस कारण उस पर गोली चलवाई गई।

बता दें कि शनिवार सुबह पटना के कदमकुआं के बुद्धमूर्ति के पास अपराधियों ने जिस जिम ट्रेनर विक्रम सिंह को 5 गोली मारी थी। गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी विक्रम ने पुलिस को दिए अपने बयान में फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. राजीव कुमार सिंह और उनकी पत्नी खुशबू सिंह का नाम लिया। कदमकुआं थाना की पुलिस को दिए अपने बयान में विक्रम ने कहा है डॉक्टर ने जान से मारने की धमकी दी थी। आज अपने घर से निकला तो रास्ते में खड़े दो अपराधियों ने दोनों तरफ से फायरिंग कर दी। एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा के आदेश पर पाटलिपुत्रा थाना की पुलिस उनके घर पहुंच दोनों को कस्टडी में लेकर थाने ले आई। हालांकि दोनों ने अब तक कुछ भी सीधा जवाब नहीं दिया है।

पटना पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए घायल जिम ट्रेनर का मोबाइल जब्त कर लिया है। इसके बाद पुलिस ने कॉल डिटेल्स को खंगाला। दैनिक भास्कर में छपी खबर के अनुसार एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा (SSP Upendra Kumar Sharma) के अनुसार, खुशबू और विक्रम के बीच इस साल के जनवरी से लेकर अब तक 1100 बार बात हुई है। इन दोनों में लेट नाइट में भी कॉल पर बात हुई है। अधिकांश कॉल 30 से 40 मिनट के हैं। शुरुआती जांच में पुलिस को इस बात के भी सबूत मिले हैं कि इस साल 18 अप्रैल को पहली बार डॉ. राजीव (Dr Rajeev Kumar Singh) ने कॉल कर विक्रम से सीधे तौर पर बात की थी। उसी दरम्यान उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी थी।

विक्रम सिंह सिर्फ सिर्फ जिम ट्रेनर ही नहीं, मॉडलिंग की दुनिया में भी अपनी किस्मत आजमा चुका है। 2015 में हुए देव एंड दिवा का वो विनर भी रह चुका है। दोस्तों के अनुसार, वह हिंदी और भोजपुरी फिल्मों में भी काम कर चुका है। वह गाने भी गा चुका है। हिंदी और भोजपुरी में उसके कई एलबम भी आए हैं।

पूर्वी बोरिंग कैनाल रोड के राय जी गली में डॉ. राजीव (Dr Rajeev Kumar Singh) का साईं फिजियोथेरेपी है। बता दें कि बॉलीवुड एक्टर और क्रिकेटर्स के साथ फोटो खींचवाने के ये बड़े शौकीन रहे हैं। आदित्य पंचोली, बॉबी देओल, जैकी श्रॉफ सहित कई एक्टर्स के साथ इनके फोटो हैं। राजीव ने अपनी पैठ राजनीतिक गलियारे में भी बनाई। वर्तमान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के चिकित्सक प्रकोष्ठ के ये प्रदेश उपाध्यक्ष थे। आज जब पुलिस ने इन्हें और इनकी पत्नी को कस्टडी में लिया, वो बात पार्टी के नेताओं तक जा पहुंची। शाम होते-होते प्रदेश जदयू के चिकित्सक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार सिंह ने राजीव कुमार सिंह को उपाध्यक्ष पद से हटा दिया। इस संबंध में प्रेस रिलीज भी जारी कर दी गई है।

26 साल के विक्रम सिंह का परिवार मूल रूप से बांका के हरपुर गांव का रहने वाला है। पिता हरे राम सिंह इंटीरियर डेकोरेटर हैं। दो भाई और एक बहन में विक्रम सबसे बड़ा है। पूरा परिवार लोहानीपुर के गौरैया स्थान के पास किराए के मकान में रहता है। सुबह 6 बजे के करीब विक्रम अपने घर से पटना मार्केट स्थित सिटी जिम जाने के लिए निकला था। वर्तमान में वह वहीं पर ट्रेनर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *