पटना : देश में तेजी से फैल रहे कोरोना का अपडेट तो प्रधानमंत्री हर दिन लेते ही हैं। अब उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का हाल जाना है। इसके लिए पीएम मोदी ने वाराणसी के भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा से फोन पर बात की। उन्होंने कोरोना को लेकर वाराणसी का अपडेट लिया। साथ ही जिलाध्यक्ष को फैशनेबल मास्क की जगह गमछे का इस्तेमाल करने को कहा। वहीं, लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए आरोग्य सेतु ऐप के बारे में बताने को कहा। पीएम ने जिलाध्यक्ष से कहा कि आरोग्य सेतु ऐप बहुत अच्छा है, इसकी लोगों को जानकारी दें।
वाराणसी में हॉट स्पॉट चार इलाके किए गए हैं सील
बता दें कि दो दिन पहले वाराणसी के चार हॉट स्पॉट इलाकों को प्रशासन ने सील किया है। ये इलाके हैं- मदनपुरा, बजरडीहा, लोहता और गंगापुर। इस दौरान इन इलाकों में हर तरह की आवाजाही पर प्रतिबंध है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर सूबे के 13 जिलों को सील किया गया है। इसमें लखनऊ समेत कई बड़े जिले शामिल हैं।