पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की दोपहर 4 बजे देश को संबोधित किया। राष्ट्र के नाम संबोधन में मोदी ने कहा कि लॉकडाउन में दी गई छूट में लापरवाही नहीं करें। इस मौसम में सर्दी-जुकाम और बुखार आदि के मामले बढ़ जाते हैं। ऐसे में अपना ख्याल रखें और अनलॉक के नियमों का पालन करें। मास्क पहनें, गमछा से मुंह ढंके, दो गज की दूरी आदि का पालन करने की भी अपील की। प्रधानमंत्री ने कहा कि अनलॉक के नियमों का सभी को पालन करना है। खासतौर पर कंटेनमेंट जोन में हमें बहुत ध्यान रखने की जरूरत है। पीएम ने इस दौरान एक देश के प्रधानमंत्री पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 13 हजार रुपए जुर्माना लगने का भी जिक्र किया। बता दें कि बुल्गारियों के प्रधानमंत्री बोइका बोरिसोव बिना मास्क पहने चर्च में गए थे, जिसके बाद उन पर जुर्माना लगाया गया था।
गरीब कल्याण योजना का लाभ अब नवंबर तक
प्रधानमंत्री ने हाल में शुरू की गई गरीब कल्याण योजना का लाभ लोगों को नवंबर तक मिलेगा। पीएम ने कहा कि 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को तीन महीने का राशन मुफ्त दिया जाएगा। घर के हर सदस्य को पांच किलोग्राम गेहूं या चावल मुफ्त दिया जाएगा। साथ ही हर परिवार को एक किलो दाल दी जाएगी।