पटना। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने घोषणा कर दी है। घोषणा होते ही यूपी तहत पांच राज्यों में आज से अधिसूचना जारी हो गई है। इसके बाद राज्य भर में जिला प्रशासन हरकत में आ गया है और प्रशासन ने कर्मचारियों के साथ मिलकर शहर भर में लगी राजनैतिक दलों की होल्डिंग बैनर पोस्टर हटाने शुरू कर दिए हैं। कई जगह से पोस्टर हटाए गए हैं। सोशल मीडिया पर कई फोटो पोस्ट किए गए हैं, जिनमें मोदी व योगी के पोस्टर हटाते दिख रहा है।
आज चुनाव आयोग ने दिल्ली के विज्ञान भवन में विधान सभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की है, जिसके बाद आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही जिला प्रशासन ने राजनैतिक दलों की होर्डिंग के साथ केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं के विज्ञापन करने वाले होर्डिंग को हटाना शुरू कर दिया है। नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ मिलकर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने शहर के शहीद भगत सिंह चैराहा, अंबेडकर चैराहा, स्टेशन रोड, टाउन हॉल, सरदार बल्लभ भाई पटेल चैक, कलेक्ट्रेट, जिला जज के पास लगी सरकारी तथा राजनैतिक दलों की होर्डिंग हटाने शुरू कर दी, जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो सके।
उत्तर प्रदेश में कोरोना विस्फोटक हो गई है। शनिवार को यूपी में कोरोना के सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 6 हजार 411 नए मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा गौतमबुद्ध नगर में 1 हजार 141, लखनऊ में 876, गाजियाबाद में 683, मेरठ में 636 और वाराणसी में 337 केस मिले हैं। 75 में से 71 जिलों में कोरोना के मामले रिपोर्ट हुए हैं।