पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक किया गया है। शनिवार रात 2.11 बजे से 2.15 के बीच दो ट्वीट भी किए गए। फिर कुछ ही देर में ट्वीट डिलीट कर दिए गए। हैकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल से लिखा -भारत ने बिटक्वाइन को आधिकारिक रूप से मंजूरी दी है। सरकार ने आधिकारिक रूप से 500 बीटीसी खरीदे हैं और सभी नागरिकों को बांट रही है। जल्दी करें भारत, भविष्य यहां है। इस पोस्ट को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स समझ गए कि अकाउंट हैक हुआ है। एक यूजर ने लिखा- ये बिटक्वाइन माफिया का काम है। एक ने लिखा -अब भारत में क्रिप्टोकरेंसी की कोई जगह नहीं। पिछले साल सितंबर में प्रधानमंत्री मोदी की पर्सनल वेबसाइट का ट्विटर अकाउंट हैक किया गया था। यह अकाउंट narendramodi.in से लिंक था। ट्विटर अकाउंट को हैक करने के बाद हैकर्स बिटक्वाइन की मांग करने लगे। प्रधानमंत्री को 25 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। एक अनुमान के मुताबिक भारत में क्रिप्टोकरेंसी के लगभग डेढ़ करोड़ उपभोक्ता हैं। इनकी कीमत छह अरब डॉलर से ज्यादा है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री ने बिटक्वाइन को युवा पीढ़ी के लिए खतरा कहा था।
देश में बिटक्वाइन या अन्य किसी क्रिप्टोकरेंसी को मान्यता नहीं दी गई है। इस विषय में आखिरी फैसला पीएम मोदी को ही करना है। क्रिप्टो पर देश के अलग-अलग नियामक और एक्सपर्ट की अलग-अलग राय है। क्रिप्टोकरेंसी एंड रेगुलेशन ऑफ ऑफिशियल डिजिटल करेंसी बिल 2021 संसद के शीतकालीन सत्र में पेश होना है।