पटना : राजधानी पटना में रविवार की दोपहर बेउर इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। इसमें प्रॉपर्टी डीलर की हत्या हो गई, जबकि तीन घायल हैं। घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद में पांच-छह अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। घटनास्थल से फुलवारीशरीफ पुलिस ने कई खोखे बरामद किए हैं। डीएसपी संजय पांडेय ने बताया कि हमें गोलीबारी की सूचना मिली थी। मामले की जांच की जा रही है। घटना बेउर जेल से चंद कदम की दूरी पर हुई है। इससे पहले रूपसपुर में भी जमीन विवाद में गोली मारकर पूर्व सैनिक की हत्या हुई थी। वहीं, कुछ दिन पहले ही दानापुर में जमीन विवाद को वार्ड पार्षद पर भी जानलेवा हमला हुआ था।
2020-08-23