पटना : देश में अब तीन मई तक किसी तरह की कोई ट्रेन नहीं चलेगी। वहीं, जिन यात्रियों ने 15 अप्रैल से तीन मई के बीच तक का टिकट बुक करा रखा है, उनकी टिकट कैंसिल होगी और यात्रियों को पैसा रिफंड किया जाएगा। बता दें कि कोरोना के फैलते संक्रमण को देखते हुए देश में पहली बार 14 अप्रैल तक लागू लॉकडाउन के मद्देनजर रेलवे ने 15 अप्रैल से ट्रेनें चलाने का फैसला लिया था। लेकिन, मंगलवार को पीएम को राष्ट्र को समर्पित संबोधन के बाद रेलवे ने ट्रेनें नहीं चलाने की घोषणा की है। इसकी पुष्टि रेल मंत्रालय ने की है। हालांकि इस अवधि में माल और पार्सल ट्रेनें चलती रहेंगी। जो पहले लॉकडाउन अवधि में भी चल रही थी।
रेल बोगियों में बन रहा आइसोलेशन वार्ड
बता दें कि देश में आइसोलेशन वार्ड की कमियों को देखते हुए रेलवे जहां-तहां खड़ी ट्रेनों की बोगियों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर रहा है। साथ ही बोगियों में आइसोलेट होने मरीजों के लिए बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रहीं हैं।